ये खबर उत्तर प्रदेश के ghaziabad की बताई जा रही ह। एक घर में 8 साल से उनकी मेड पेशाब से आटा गूंथती थी। मेड का ये घिनौना काम तब सबके सामने आया जब धीरे धीरे परिवार के सभी लोगो की तबीयत ख़राब रहने लगी। जब परिवार के लोगो का डॉक्टर ने टेस्ट किया तब उन्हें बताया गया की कुछ गन्दा खाने से आप सभी का लीवर ख़राब हो चूका है। तब मालिक ने घर में cctv लगवा कर अपनी मेड का ये रूप देखा। Ghaziabad पुलिस ने मेड को गिरफ्तार कर लिया है।
पर अभी तक घर वाली की तबीयत में कोई सुधर नहीं आया है। ये करतूत मेड लगातार ८ साल से कर रही थी। अब मेड पुलिस हिरासत में है । पुलिस की पूछ ताज में मेड ने ये बताया है की उसके मालिक उसे काफी खरी खोटी सुनते थे। और उस पर चोरी का भी इल्जाम लगाया था जिसके चलते उसमे ये घिनौना काम किया।