कुछ समय से त्यौहार को ले कर काफी शंका उत्पन हो रही है। अब दिवाली को ले कर भी लोगो के मान में काफी शंका हो रही है की दिवाली ३१ अक्टूबर को मनाये या फिर १ नवंबर को। इस बात पर कई विद्वान और ज्योतिषी अपनी अपनी राय प्रकट कर रहे थे। जिसके चलते पूरा भारत वर्ष बड़ा धुविद्या में था। पर इधर बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने दिवाली को ले कर ये शंका दूर कर दी है। और बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने १ नवंबर को दिवाली मानाने की घोषणा कर दी है। अब पूरा भारत वर्ष १ नवंबर को दिवाली मनाएगा।