बिग बॉस 18 में अब नए वाइल्ड कार्ड्स की एंट्री होने वाली है। इस Friday को बिग बॉस में दिग्विजय सिंह और कशिश कपूर नए वाइल्ड कार्ड्स बन कर आ रहे है। सलमान खान Friday को दोनों वाइल्ड कार्ड्स का वेलकम कर रहे थे। पर दोनों वाइल्ड कार्ड्स आते ही एक दूसरे से लड़ने लग गए थे। दिग्विजय सिंह और कशिश कपूर एक दूसरे को ताने देने लग गए। इस वजह से सलमान खान भी परेशान हो गए और उनका मूड खराब हो गया। दिग्विजय सिंह और कशिश कपूर को ऐसे लड़ते देख कर लग रहा है बिग बॉस 18 में काफी मज़ा आने वाला है।