उत्तर प्रदेश के झांसी में एक हॉस्पिटल में हुआ अग्निकांड। झांसी के हॉस्पिटल में NICU वॉड में भयंकर आग लगने की वजह से NICU के सभी 12 के 12 बच्चों की ज़िंदगी शुरू होने से पहले ही खत्म हो चौकी है। हॉस्टिपल में अफरा तफरी का साया छाया हुआ है। अब इस अग्निकांड में ये बड़ा खुलासा हुआ है की हॉस्पिटल स्टाफ की लापरवाही से ही ये इतना बड़ा हादसा हुआ है। जिसकी वजह से सभी 12 बच्चों की ज़िंदगी छीन ली गयी है।