दिवाली के चलते केंद्र सरकार ने ये सभी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है सूत्रों के हवाओ से जानकर सामने आ रही है की जल्द ही दिवाली तक सभी कर्मचारियों के DA में इजाफा किया जायेगा. जी है सरकार ने 3% तक DA बढ़ाने का फैसला लिया है. जिसके चलते सभी कर्मचारी बहुत खुश है. मोदी सरकार ने हाल ही में मार्च में 4% DA बढ़ाया था. ये DA में इजाफा सभी कर्मचारियों के लिए दिवाली का काफी अच्छा तोहफा हो सकता है
साल का दूसरा DA Hike…
ऐसा पहली बार हुआ की सरकार ने दिवाली के टाइम पर DA में बढ़ोतरी की है. DA आमतौर पर सरकार january और July में DA में इजाफा करती है. पर इस बार मोदी सरकार ने ये फैसला ले कर सभी कर्मचारियों को काफी खुश कर दिया है.